तमिलनाडु में कृषि कानूनाें और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के मुकदमें वापस होंगे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र के कृषि कानूनाें और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के खिलाफ दर्ज किये गये सभी मामलों को गुरुवार को वापस लेने की घोषणा की

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र के कृषि कानूनाें और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के खिलाफ दर्ज किये गये सभी मामलों को गुरुवार को वापस लेने की घोषणा की।
स्टालिन ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का उत्तर देते हुए कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोविड बाद क्लिनिक खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि दो औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जायेंगी जिससे 22,000 लोगों को रोजगार मिलेगा तथा मीडिया के खिलाफ सभी मानहानि के मामले भी वापस लिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना बाद जटिलताओं को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ कोविड बाद क्लिनिक खोले जायेंगे।
द्रमुक प्रमुख ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने के लिए उत्तरी तमिलनाडु में दो नये उद्योग स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि युवकों और महिलाओं को रोजगार का अवसर मुहैया कराने तथा उत्तरी तमिलनाडु में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए चेय्यार और तिंदीवनम में दो नये उद्योग स्थापित किये जायेंगे जिसमें क्रमश: 12,000 और 10,000 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।


