कुदरत के कहर ने छीनी 62 जिंदगियां
भारत के राज्यों में तूफ़ान की बड़ी तबाही एकबार फिर से देखने को मिली है

नई दिल्ली। भारत के राज्यों में तूफ़ान की बड़ी तबाही एकबार फिर से देखने को मिली है। आंधी तूफान के कहर से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। आंधी-तूफान ने भयंकर तांडव किया और इससे काफी नुकसान हुआ है।


उत्तर प्रदेश में तूफ़ान में अभी तक 38 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीँ इस तूफ़ान में 32 लोग घायल बताये जा है। मथुरा , इटावा , फिरोज़ाबाद , आगरा, अलीगढ़, कानपुर ग्रामीण में तूफान का जबरदस्त कहर देखने को मिला।
दिल्ली- कानपुर हाईवे पर कई वाहन पलट गए।



कल मथुरा में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के काफिले के सामने एक पेड़ गिर गया, इसमें उनको कोई चोट नही आई है।


लोगों की मौतें कच्चे घरों की छतों के गिरने, बिजली के खंभे गिरने से हुई है. कई पशुओं के भी हताहत होने की ख़बर है। राहत पहुंचाने का काम जारी है। वहीं यूपी के सीएम योगी ने राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है।
रविवार को बिहार में भी आंधी के बाद झमाझम बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूटकर सड़कों पर गिर गई, वहीं बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई।




