आतंकवादियों की तलाश में दक्षिण कश्मीर में सेना का घेरो और खोजो अभियान
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कल शाम सुरक्षा बलों पर गाेलीबारी कर फरार होने वाले आतंकवादियों की तलाश में सेना तथा राज्य पुलिस ने घेरो और खोजो अभियान(सीएएसओ) शुरू कर दिया है

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कल शाम सुरक्षा बलों पर गाेलीबारी कर फरार होने वाले आतंकवादियों की तलाश में सेना तथा राज्य पुलिस ने घेरो और खोजो अभियान(सीएएसओ) शुरू कर दिया है।
अाधिकारिक सूत्रोंं ने बताया कि शोपियां शहर से 14 किलोमीटर दूर चेक शीरी खान में आतंकवादियों की मौजूदगी की एक गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने आज सुबह संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया ।
इस अभियान को देखते हुए आस पास के क्षेत्राें के आने जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं और यहां सुरक्षा बल तैनात हैं।
इसी तरह का अभियान शाेपियां के पोश्वारी में कल शाम 44वीं राष्ट्रीय रायफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 14 वीं बटलियन ने शुरू किया था।
जिस समय उस क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही थी तो वहां गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दी थी। इसके बाद मौके पर आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुला लिया गया था। अंधेरे में आतंकवादियों के भाग निकलने के बाद इस अभियान को रोक दिया गया था।


