Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा में नदी-नाले उफान पर

संभाग भर में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं

सरगुजा में नदी-नाले उफान पर
X

अम्बिकापुर। संभाग भर में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। रविवार की रात से हो रही तेज बारिश से नदी-नालों में आई बाढ़ के कारण संभाग के कई क्षेत्रों को मुख्य पहुंच मार्ग से काट दिया है।

नदियों के उफान के कारण संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से कई जिला व ब्लाक मुख्यालय का सड़क संपर्क टूट चुका है, वहीं अम्बिकापुर से झारखंड मुख्य मार्ग में राजपुर के पहले गागर नदी पर बने पुल के उपर लगातार पानी बहने से आवागमन ठप हो गया है, जिससे छत्तीसगढ़ का सम्पर्क झारखण्ड से टूट गया।

रविवार की देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से झारखंड मुख्य मार्ग में राजपुर से पहले गागर नदी के पुल के ऊपर से पानी जा रहा है, जिसके कारण वाहनों के पहिये वहीं के वहीं थमे हुए है। सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पुल पर से वाहनों का गुजरना रोक दिया है। यदि तीन-चार घंटे में पुल से पानी नहीं उतरा और यही स्थिति रही तो पानी कम होने के बाद पुल की जांच के बाद ही आवागमन के लिये खोला जायेगा।

ज्ञात हो कि अम्बिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर पिछली बरसात में महान नदी पर बना पुल बह गया था। लगातार बरसात होने से उक्त महान नदी पर भी बना अस्थाई रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है और यहां भी आवागमन बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा अम्बिकापुर से बरियो होकर धौरपुर मार्ग, बगीचा व कैलाशगुफा मार्ग भी भारी बरसात की वजह से नालों पर ओव्हरफ्लो होने के कारण बंद हो गया है। तेज बारिश के बाद आलम यह है कि संभाग के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां के लोगो को संभाग मुख्यालय आने में परेशानी हो रही है।

जानकारी के अनुसार गागर नदी के उफान में होंने से अम्बिकापुर होकर राजपुर, बलरामपुर, कुसमी, रामानुजगंज होते हुये झारखण्ड का मार्ग ठप पड़ गया है। बड़ी वाहनें व बसें इस मार्ग में पानी घटने का इन्तजार कर रहे है। अनहोनी की आशंका में दोपहिया वाहन व पैदल पुल क्रॉस करने पर भी रोक लगा दी गई है।

नाले के तेज बहाव में दो दंपती बहे, एक लापता

जिला मुख्यालय अंबिकापुर से लगे लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अगासी में नाले के तेज बहाव में दो दंपती बह गए। इनमें से एक लापता है जबकि दूसरे दंपती ने किसी तरह अपने को बचा लिया।

बताया जा रहा है कि लखनराम 42 वर्ष अपनी पत्नी उर्मिला के साथ खेत के काम करके घर लौट रहे थे कि ठाड़पखना नाले में अचानक आए तेज बहाव में बह गए। दोनों का कोई पता नहीं है। उनके साथ उनका छोटा भाई भी अपनी पत्नी के साथ नाला पार कर रहा था। दोनों भी तेज बहाव में बह गए, लेकिन किसी तरह अपने को बचा लिया।

उसी ने अपने बड़े भाई और भाभी के नाले की बाढ़ में बह जाने की सूचना गांव वालों को दी। दोनों का अभी कोई पता नहीं है। जिला प्रशासन ने उनकी तलाश के लिए आपदा प्रबंधन की एक टीम लगाई है।

अस्थाई पुल बहने से बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग बंद

कोरबा जिले में नेशनल हाईवे-111 पर पुल निर्माण के लिए विकल्प के तौर पर बरपाली के पास बनाया गया अस्थाई पुल बह गया, जिससे बिलासपुर-अंबिकापुर और कोरबा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।

क्षेत्र में कल से लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी-नालों में पानी स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को टीम के साथ तैयार रहने को कहा है ताकि बचाव व राहत की जरूरत पड़ने पर तत्काल पहुंचा जा सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it