जीएसटी के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों-व्यापारियों की बैठक
कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जीएसटी रिटर्न जीएसटीआर-03बी, एवं जीएसटीआर-01,02,03 एवं अन्य जानकारी आनलाइन प्रस्तुत करने के संबंध में बैठक रखी गई

महासमुंद । कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जीएसटी रिटर्न जीएसटीआर-03बी, एवं जीएसटीआर-01,02,03 एवं अन्य जानकारी आनलाइन प्रस्तुत करने के संबंध में बैठक रखी गई।
बैठक में कलेक्टर और वाणिज्यक कर अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी संबंधी विवरणीय एवं अन्य जानकारी ऑनलाईन समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने व्यापारियों से कहा कि शत-प्रतिशत जीएसटी विवरणीय प्रस्तुत करें। अगर इसके लिए किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती है तो जिले के सहायक आयुक्त राज्यकर कार्यालय, महासमुंद के हेल्प डेस्क नंबर 07723-224991 से संपर्क किया जा सकता है।
वाणिज्यक कर अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायियों द्वारा निर्धारित समय में रिटर्न जमा नहीं करने पर प्रति दिन 200 रूपए का ब्याज के साथ पेनालिटी चार्ज लगेगा। इस अवसर पर राज्यकर, रायपुर के उपायुक्त एम.के धनेलिया, सहायक आयुक्त राज्यकर जी.एस. कोरेटी, सहित व्यवसायी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आगामी तिथियों में व्यवसायियों का जीएसटी के संबंध में कार्यशाला आयोजन करने के निर्देश दिए जिससे व्यवसायियों को विस्तार से रूबरू होकर जानकारी दी जा सके और उनके समस्याओं का मौके पर ही निराकरण की जा सके।


