ईवीएम को लेकर नई बीमारी शुरू हुई है, हमने कभी हार का रोना नहीं रोया :पीएम मोदी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मपर संसद के दोनों सदनों पर चर्चा जारी है

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मपर संसद के दोनों सदनों पर चर्चा जारी है । लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिभाषण पर जवाब दिया तो वहीं आज वह राज्यसभा में अपना जवाब दे रहे हैं ।
लोकसभा में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने चुन-चुन कर कांग्रेस पर हमला बोला, इमरजेंसी से लेकर विकास के मुद्दे पर मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा ।अब आज वह राज्यसभा में किस तरह अपने जवाब को सामने रखते हैं, इसपर हर किसी की नज़र है ।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुआ कहा, कि चुनाव में देश हार गया, लोकतंत्र हार गया तो क्या वायनाड और रायबरेली में हिन्दुस्तान हार गया, क्या अमेठी में हिन्दुस्तान हार गया । कांग्रेस हारी तो देश हार गया ये कौन का तर्क है, कांग्रेस का मतलब देश नहीं, अहंकार की एक सीमा होती है ।उन्होंने कहा कि 60 साल तक देश में सरकार चलाने वाला दल 17 राज्यों में एक सीट नहीं जीत पाया क्या हम आसानी से कह देंगे कि देश हार गया। इस तरह के बयान से हमने देश के मतदाताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया, वोटरों का ऐसा अपमान इस तरह की पीड़ा देता है ।पीएम ने कहा कि कड़ी तपस्या के बाद देश में चुनाव होता है और हम उनका मजाक उड़ा रहे हैं । किसान का भी अपमान किया गया और उसे बिकाऊ तक बता दिया गया । किसान के लिए कह देना कि 2-2 हजार में उसने अपना वोट बेच दिया, यह सुनकर मैं हैरान हूं ।
पीएण मोदी ईवीएम पर बोले ,जब स्वयं पर भरोसा नहीं होता है, सामर्थ्य का अभाव होता है, तब फिर बहाने ढूंढे जाते हैं। आत्मचिंतन करने और अपनी गलतियों को स्वीकारने की जिनकी तैयारी नहीं होती वो फिर ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं। जिससे अपने साथियों को बताया जाये कि देखो देखो हम तो ईवीएम के कारण हारे ।
इस चुनाव की एक विशेषता है कि ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ सभी कोने से बहुमत के साथ बीजेपी और एनडीए जीतकर आया हैं।
— BJP (@BJP4India) June 26, 2019
जो हार गए हैं, जिनके सपने चूर-चूर हो गए वो मतदाताओं का अभिनंदन नहीं कर सकते होंगे।
मैं मतदाताओं का सिर झुकाकर कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी pic.twitter.com/AkMSAccOMo
कभी सदन में हम भी 2 रह गए थे।
— BJP (@BJP4India) June 26, 2019
हमको 2 या 3 बस, कहकर बार-बार हमारी मजाक उड़ायी जाती थी।
लेकिन हमें कार्यकर्ताओं पर भरोसा था, देश की जनता पर भरोसा था।
हममें परिश्रम करने की पराकाष्ठा थी और इससे हमने फिर से पार्टी को खड़ा किया।
हमने ईवीएम पर दोष नहीं दिया था: पीएम मोदी
उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बोले, कि कांग्रेस की कुछ न कुछ ऐसी समस्या है कि ये विजय को भी नहीं पचा पाते और 2014 के बाद से मैं देख रहा हूं कि ये पराजय को भी स्वीकार नहीं कर पाते


