राजस्थान में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में गौ तस्कर की मौत
राजस्थान के अलवर शहर में गत मध्य रात्रि मे पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शेष फरार हो गये

अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में गत मध्य रात्रि मे पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शेष फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कई दिनों से रात में गोतस्कर शहर से गायों को उठाकर ले जाने की वारदात कर रहे थे। पुलिस की गश्ती टीम द्वारा गोतस्करों को रोकने की कोशिश की गयी तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाई। बाद में पुलिस ने उनका पीछा किया तथा जवाब में गोलियां चलाई।
अरावली विहार थाना इलाके के मौजपुर हाउस के समीप जनता कॉलोनी में हुई मुठभेड़ में एक गोतस्कर की मौत हो गई जबकि उनके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। तस्करों की 5 से 6 बताई जा रही है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखा दिया गया है। मृतक के पास से देशी पिस्टल मिली है। इसके अलावा दो जिंदा कारतूस ओर दो खाली खोल बरामद किए है।
Around 2 am, a vehicle with 5-7 people was seen carrying cows in Rajasthan's Alwar.The police control room immediately blocked roads on receiving this information but the vehicle carrying cows broke barriers and people in the vehicle fired upon police personnel: Rahul Prakash, SP pic.twitter.com/0GInRJCODJ
— ANI (@ANI) December 7, 2017
One person got shot in retaliatory fire by police and succumbed to injuries later, others are absconding. We found 5 cows badly injured and are now being treated: Rahul Prakash, SP Alwar, #Rajasthan
— ANI (@ANI) December 7, 2017


