रायपुर में यात्रियों से भरी एसी बस में आग लगने से जलकर हुई खाक
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के अभनपुर में शनिवार को यात्रियों से भरी वातानुकूलित (एसी) बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के अभनपुर में शनिवार को यात्रियों से भरी वातानुकूलित (एसी) बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस में 40 यात्री सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। जिस बस में आग लगी वह महेंद्रा ट्रेवल्स की है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।घटना की सूचना लोगों ने अभनपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को रवाना कर दिया गया है। यात्री बस में आग लगने का कारण एसी पाइप फटना बताया जा रहा है। वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसा बताया जा रहा है कि यह बस महिंद्रा ट्रेवल्स की है और जगदलपुर से करीब 40 यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी। तभी अभनपुर के मोहन ढाबा के पास अचानक बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग के विकराल रूप लेने से पहले सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


