Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब : 400494 टन से अधिक धान की खरीद

कुल धान खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 376768.5 टन और निजी मिल मालिकों ने 23726 टन धान खरीदा है

पंजाब : 400494 टन से अधिक धान की खरीद
X

चंडीगढ़। पंजाब की मंडियों में गत 10 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने 400494.5 टन धान की खरीद की है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि कुल धान खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 376768.5 टन और निजी मिल मालिकों ने 23726 टन धान खरीदा है।

प्रवक्ता के अनुसार सरकारी एजेंसियों में पनग्रेन ने 109239 टन, मार्कफैड 100302.5 टन, पनसप 77919 टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम ने 38797 टन और पंजाब कृषि अनाज निगम ने 46684 टन धान खरीदा है। केंद्रीय एजेंसी भारतीय खाद्य निगम ने 3827 टन धान की खरीद की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it