पुडुचेरी में पीएम मोदी ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास,कहा- 'यह भूमि सुंदर है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को चुनावी राज्य पुडुचेरी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी पुडुचेरी पहुंच चुके हैं और वहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को चुनावी राज्य पुडुचेरी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी पुडुचेरी पहुंच चुके हैं और वहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है।
PM Shri @narendramodi inaugurates & lays foundation stone of various development projects in Puducherry. #PuducherryWelcomesModiJi https://t.co/aWM0oQBDkA
— BJP (@BJP4India) February 25, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं।
The govt of India has made several efforts to improve rural and coastal connectivity. The agriculture sector will gain from this across India.
— BJP (@BJP4India) February 25, 2021
- PM @narendramodi #PuducherryWelcomesModiJi
इस दौरान पीएम मोदी ने आम जनता को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा पनी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। एनएच 45-ए की 4 लेन की आधारशिला रखी गई है, इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों की गति बढ़ेगी।
It is our duty to ensure their produce gets good markets and good roads do exactly that. The 4-laning of roads will also draw industries in this area and generate jobs.
— BJP (@BJP4India) February 25, 2021
- PM @narendramodi #PuducherryWelcomesModiJi
पीएम मोदी ने कहा आज, हम विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत का जश्न मनाते हैं जो पुडुचेरी के लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगे। पूरे भारत में हमारे किसान मोहनत करके नई नई फसलें उगा रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि उनकी उपज को अच्छा बाजार मिले यह सुनिश्चित किया जाए। अच्छी सड़कें ठीक यही करती हैं। सड़क का फोर लेनिंग भी इस क्षेत्र में उद्योगों को आकर्षित करेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा पुडुचेरी के लोग प्रतिभाशाली हैं। यह भूमि सुंदर है। मैं पुडुचेरी के विकास के लिए अपनी सरकार की ओर से व्यक्तिगत रूप से हर संभव सहायता का आश्वासन देने के लिए यहाँ हूँ।


