अक्टूबर में फोर्ड इंडिया ने कुल 21,346 वाहनों की बिक्री की
फोर्ड इंडिया ने अक्टूबर में कुल 21,346 वाहनों की बिक्री की है, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कंपनी ने कुल 15,033 वाहनों की बिक्री की थी

नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने अक्टूबर में कुल 21,346 वाहनों की बिक्री की है, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कंपनी ने कुल 15,033 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर में घरेलू बिक्री कुल 9,044 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 4,218 वाहनों की बिक्री की थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात बढ़कर 12,302 वाहनों का रहा, जबकि साल 2017 के अक्टूबर में कंपनी ने कुल 10,815 वाहनों का निर्यात किया था।
फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, "उद्योग अभी भी ग्राहकों की कमी से जुझ रहा है, जिसका मुख्य कारण ईंधन और ब्याज दरों की उच्च कीमतें हैं। हम चार मजबूत स्तंभों पर ध्यान देते हैं, जिसमें मजबूत ब्रांड, सही उत्पाद प्रतिस्पर्धी कीमत और प्रभावी उत्पादन शमिल है, जिसने हमें उद्योग के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम बनाया है।"
फोर्ड ने पिछले महीने नया फोर्ड एस्पायर लांच किया था, जिसकी कीमत 5,55,000 रुपये रखी गई है।


