जेवर के कई गांवों में 2.25 करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू
जेवर क्षेत्र के गांव किशोरपुर, साबौता, सिरसा माछीपुर, सिरसा खादर, भगवंतपुर, बल्लभनगर उर्फ कर्रोल व गोपालगढ में बुधवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह 2.25 करोड़ रुपए की लागत से कई विकास कार्य शुरू कराया

ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के गांव किशोरपुर, साबौता, सिरसा माछीपुर, सिरसा खादर, भगवंतपुर, बल्लभनगर उर्फ कर्रोल व गोपालगढ में बुधवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह 2.25 करोड़ रुपए की लागत से कई विकास कार्य शुरू कराया।
साबौता गांव में 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मार्गों का शुभारम्भ गांव की छात्रा टीना शर्मा व शारदा कुमारी से कराया। वहीं किशोरपुर में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मार्ग का शुभारम्भ शमशाद खांन और किरनपाल सिंह से कराया।
सिरसा माछीपुर गांव में पूर्व प्रधान राजवीर मल्लाह के कर कमलों से विधायक निधि से 11 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्य का शुभारम्भ कराया। सिरसा खादर को यमुना पुस्ता से जोड़ने वाले मार्ग का भी शुभारम्भ कराया गया, जिससे खादर क्षेत्र के कई मजरे मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे। ग्राम बल्लभनगर उर्फ कर्रोल जहां अफगान सुल्तान शेरशाह सूरी के समय की ऐतिहासिक मीनार हैं, वहां लगभग 96 लाख रुपए के कार्यों का शुभारम्भ 92 साल की बुजुर्ग महिला प्रेमवती से कराया।
भगवंतपुर गांव जिसके प्रवेश मार्ग पर पिछले कई वर्षों से पानी का जमावडा और गड्ढे हो रहे थे तथा आने जाने वाले लोगों को भारी असुविधा झेलने पड़ रही थी, जिला पंचायत के माध्यम से 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मार्ग का शुभारम्भ बुजुर्ग पीताम्बर बघेल से कराया।
वहीं जनपद गौतमबुद्धनगर के आखिर छोर पर स्थित गांव गोपालगढ में भी गांव बच्चियों तनीशा तालान आदि से 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मार्गों का शुभारम्भ करावाया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी गांवों में जनता दरबार के माध्यम से चौपाल लगाकर, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि आगामी साल में जेवर विधानसभा विकास के मामले में उत्तर प्रदेश की नम्बर एक विधानसभा बने।


