ससुराल आये दामाद की पीट-पीटकर हत्या
भागलपुर जिला निवासी कन्हैया कुमार (30) अपनी पत्नी जानकी देवी को लाने के लिये पांच दिन पूर्व कटहरा गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। कल कन्हैया का ससुराल पक्ष के लोगो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया

बांका । बिहार में बांका जिले के धौरेया थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में ससुराल आये युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भागलपुर जिला निवासी कन्हैया कुमार (30) अपनी पत्नी जानकी देवी को लाने के लिये पांच दिन पूर्व कटहरा गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। कल कन्हैया का ससुराल पक्ष के लोगो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगो ने कन्हैया की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कन्हैया को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कन्हैया को इलाज के लिये भागलपुर ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में कन्हैया के भाई सोनु यादव ने आज संबंधित थाना में कन्हैया की पत्नी समेत पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमार्टम के लिये बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


