हिमाचल में डीजीपी संजय कुंडू समेत 2358 लोग कोरोना पॉजिटिव, 37 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू समेत 2358 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ 37 मरीजों ने इस महामारी से लड़ते हुये दम तोड़ दिया

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू समेत 2358 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ 37 मरीजों ने इस महामारी से लड़ते हुये दम तोड़ दिया।
स्वास्थय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश में कांगड़ा जिले में दस, सिरमौर सात, शिमला पांच, हमीरपुर और ऊना चार-चार, मंडी तीन, किन्नौर और सोलन में एक-एक कोरोना मरीज के दम तोड़ देने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1484 हो गई है। उधर, श्री कुंडू कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एकांतवास में चले गये हैं तथा उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(सतर्कता) अनुराग गर्ग को डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राज्य में गत 24 घंटों में बिलासपुर जिले से 179, चम्बा 121, हमीरपुर 220, कांगड़ा 594, किन्नौर 35, कुल्लू 42, लाहौल स्पीति 22, मंडी 442, शिमला 186, सिरमौर 139, सोलन 195 और ऊना से 183 कोरोना के मामले आये जबकि 1730 लोगों ने इस महामारी को हरा दिया। सरकार ने कहा कि कुल्लू जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
कांगड़ा जिले में गगल के निकट रच्छयालु के वार्ड संख्या-दो में गत दो दिनों में 31 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन बना दिया है। वार्ड में जहां सख्ती बढ़ा दी गई है और एहतियातन दो पुलिसकर्मी भी वहां तैनात किये गये हैं। कोरोना के नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 99287 हो गया है। इनमें से 18425 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अब तक 79310 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।


