Begin typing your search above and press return to search.
ग्वालियर में बाबड़ियों पर पक्के निर्माण पर जल्द होगी बड़ी कार्यवाही
बाबड़ियों पर निर्माण व खुले पड़े बोरबेल पर कलेक्टर अक्षय कुमार सख्त नजर आ रहे हैं। इंदौर में हुई दर्दनाक घटना की पुनरावर्ती न हो इसके लिए वे लगातार खतरनाक बाबड़ियों का सर्वे कर रही टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर की बाबड़ी की छत गिरने की घटना के बाद प्रदेश सरकार अपनी चिर निंद्रा से जाग गई है। और अब हर जिले में इस प्रकार की खतरनाक बाबड़ियों व खुले पड़े बोरबेल का सर्वे किया जा रहा है। ग्वालियर में भी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश पर प्रशासनिक व निगम अमला सक्रिय हो गया है। और इस प्रकार के बाबड़ियों व बोरबेल की सूची बना रहा है। जल्द ही इन्हें नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी।
रविवार को प्रशासन व निगम की सयुंक्त टीम बाड़ा व माधवगंज क्षेत्र पहुँची। यहां दो स्थानों पर धार्मिक स्थल पर ही बाबड़ियों के ऊपर खतरनाक निर्माण मिला। सुभाष मार्किट के पीछे धर्मपुरी मंदिर में बाबड़ी के ऊपर निर्माण दिखाई दिया। माधवगंज स्थित साईं मंदिर पर भी बाबड़ी के ऊपर निर्माण था। अभी शहर के कई क्षेत्रों में इसी तरह का सर्वे होगा। एसडीएम विनोद सिंह का कहना है कि अवैध निर्माण की जांच कर नोटिस जारी किया जाएगा। और निर्माण को हटाया भी जाएगा।
बाबड़ियों पर निर्माण व खुले पड़े बोरबेल पर कलेक्टर अक्षय कुमार सख्त नजर आ रहे हैं। इंदौर में हुई दर्दनाक घटना की पुनरावर्ती न हो इसके लिए वे लगातार टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। व गूगल मीट के माध्यम से अपने अधीनस्थों को निर्देशित भी कर रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का साफ कहा कि खुले बोर के लिए पीएचई, शहरी बाबड़ियों के लिए नगर निगम व स्मार्ट सिटी जिम्मेदार होगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि ऐसी खतरनाक बाबड़ी व बोरबेल क्षेत्र मे धारा 133 व 144 के तहत आदेश जारी कर सूचना चस्पा कराएं।
Next Story


