गुजरात में राहुल को मिलेगा अखिलेश का साथ
अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस, हार्दिक पटेल और जिग्नेश गुजरात में परिवर्तन लाने में जुटे हैं

गुजरात। अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस, हार्दिक पटेल और जिग्नेश गुजरात में परिवर्तन लाने में जुटे हैं और अगर नौजवान परिवर्तन ला रहे हों, तो मुझसे ज्यादा खुशी किसे होगी।
मेरी पार्टी के चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, अगर कांग्रेस को लगे चार सीटें उनका नुकसान कर रहीं हैं तो हम एक सीट पर ही लड़ जाएंगे। मैंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि कांग्रेस, जिग्नेश और हार्दिक की मदद करो।
वहीं कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करने के साथ ही अखिलेश ने बीजेपी को भी अपने निशाने पर लिया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का गुजरात मॉडल विकास का नहीं बल्कि धोखे का है, जनता से अपील करते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि बीजेपी के धोखे में न आएं क्योंकि बीजेपी लोगों को विकास के नाम पर धोखा दे रही है।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि हम विकास के आधार पर चुनाव लड़ते हैं मैंने तय किया कि हम वो मॉडल देखकर आएंगे।
यूपी के विकास की तुलना करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमने चुनाव का नारा काम बोलता है रखा था। हमने यूपी के लिए देश की बेहतरीन सड़क बनाई है लेकिन गुजरात की कोई एक सड़क बता दो, जहां लड़ाकू विमान उतरते हैं। यहां कम से कम एक ऐसी सड़क बनती, जहां एयरफोर्स अपना विमान उतार पाए।
People in BJP can even go on to say that aircrafts were faulty which is why they could land at the Expressway (Yamuna Expressway) otherwise the Expressway is not upto the mark: Former UP CM Akhilesh Yadav in Ahmedabad #GujaratElection2017 pic.twitter.com/gP9kPYVexI
— ANI (@ANI) December 8, 2017
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पीएम दो बातों में सबसे आगे हैं एक धोखा देने में और दूसरा लोगों को बांटने में।


