Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुजरात में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में खाना खाकर 1200 से ज्यादा लोग बीमार

गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस नेता वजीर खान पठान के बेटे शाहरुख खान के विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 1,200 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए

गुजरात में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में खाना खाकर 1200 से ज्यादा लोग बीमार
X

गांधीनगर। गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस नेता वजीर खान पठान के बेटे शाहरुख खान के विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 1,200 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। खबर मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल मौके पर पहुंचे। शादी के स्वागत समारोह में शामिल सावला गांव के स्थानीय लोगों सहित कई आमंत्रित लोगों ने रात में दूषित खाना खाया और उसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लगभग 1,225 लोगों को 6 शहरों- विसनगर, मेहसाणा, उंझा, खेरालू, वडनगर और गांधीनगर के अलावा गांवों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ऋशिकेश पटेल और स्वास्थ्य अधिकारी शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे विसनगर पहुंचे।

इससे पहले, शुक्रवार रात मेहसाणा के जिलाधिकारी उदित अग्रवाल और एसपी भी अस्पताल पहुंचे। रिकॉर्ड पर कुल 1,225 मरीज दर्ज किए गए। इलाज के बाद 95 फीसदी मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

वजीर खान ने कहा, "लौकी का हलवा खाने के बाद अधिकांश लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। हमने सबसे प्रतिष्ठित कैटरर 'दिल्ली दरबार' से खाना मंगवाया था और उन्होंने अहमदाबाद के हसमुखभाई से हलवा के लिए खोया खरीदा था। लगभग सभी प्रभावित लोग अब ठीक हैं और हमने उनका इलाज कराने में मदद की। विधायक हृषिकेश पटेल ने बहुत मदद की। हमें विसनगर के सभी राजनेताओं से मदद मिली और उन्होंने एक अनुकरणीय एकता दिखाई।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it