गोरखपुुर में मुख्य आरक्षी ने थाने में ही कर दी अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ने निजी राइफल से अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ने निजी राइफल से अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक सुमित शुक्ल ने आज यहां बताया कि गाजीपुर जिले के बहरियावाद का रहने वाला मुख्य आरक्षी अरबिन्द यादव थाने के हल्का नम्बर तीन में तैनात था। उसकी पहली पत्नी का पुत्र 18 वर्षीय विकास थाने पहुंचा। वह अरबिन्द भगाने लगा और बेटे ने जब पिता का विरोध किया तो वह में बैरक में गया और अपनी निजी राइफल लेकर आया और बेटे को गोली मार दी, जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर थाने में अफरा-तफरी मच गयी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हत्यारोंपी अरबिन्द को पकड़ लिया।
श्री शुक्ल ने बताया कि अरबिन्द ने दो शादी कर रखी है। पहली पत्नी बच्चों के साथ गाजीपुर में रहती है और दूसरी पत्नी के साथ आबिन्द गोरखपुर में रहता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


