दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
थाना विजय नगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर तीन बाइक सवार बदमाशों ने तिगरी गोल चक्कर के पास एक नरेश यादव नाम के प्रॉपर्टी डीलर को उनके ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर दी और मौके से फरार हो गए

गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर तीन बाइक सवार बदमाशों ने तिगरी गोल चक्कर के पास एक नरेश यादव नाम के प्रॉपर्टी डीलर को उनके ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर दी और मौके से फरार हो गए।
परिजनों को सूचना मिलते प्रॉपर्टी डीलर को घायल अवस्था में नोएडा के निजी अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना विजय नगर प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर प्रॉपर्टी डीलर नरेश यादव निवासी बहरामपुर विजय नगर के उनके तिगरी गोल चक्कर पर बने आफिस पर उनको गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है।
हत्या के पीछे प्राथमिक जांच में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद सामने आ रहा है और बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है और साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम छा गया। दिनदहाड़े हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई है ओर लोगो का पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।


