राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अफगान सरकार के संपर्क में : अमेरिका
अफगानिस्तान में 2019 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने एवं सफल बनाने को लेकर अमेरिका लगातार अफगान सरकार के संपर्क में है

जेनेवा। अफगानिस्तान में 2019 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने एवं सफल बनाने को लेकर अमेरिका लगातार अफगान सरकार के संपर्क में है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो के प्रधान उपसहायक सचिव एलीस वेल्स ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में 27-28 नवंबर तक अफगानिस्तान को लेकर एक मंत्रालयी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में बुधवार को कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
श्री वेल्स ने कहा,“ अफगानिस्तान ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं लेकिन अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। संसदीय चुनाव एक बेहतर मौका एवं उदाहरण है। अफगानिस्तान के लाखों लोगों ने मतदान किया और देश में बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार भी हुआ। चुनाव के कुछ तकनीकी पक्ष हैं जिसको लेकर हम अफगानिस्तान की सरकार तथा अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि आगामी राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्वक कराए जा सकें। ”
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 20 अप्रैल 2019 की तारीख की घोषणा की गयी है।


