Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 884 हुई
छत्तीसगढ़ में पिछले 12 घंटे में 29 नए पाजिटिव मरीजों के मिलने के बाद राज्य में सक्रिय संक्रमितो की संख्या बढ़कर 884 हो गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 12 घंटे में 29 नए पाजिटिव मरीजों के मिलने के बाद राज्य में सक्रिय संक्रमितो की संख्या बढ़कर 884 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 29 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जांजगीर के 26,सरगुजा के दो तथा जशपुर का एक मरीज है।इस दौरान चार मरीजो को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई।
राज्य में कल देर शाम तक कुल 93059 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें 89914 मरीजो के सैंपल निगेटिव मिले।अभी 1936 सैंपल की जांच जारी है।
राज्य में नए मरीजो को मिलने के बाद कोराना संक्रमितों की कुल संख्या 1240 हो गई है।इऩमें 351 मरीजो को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक पांच संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
Next Story


