बिहार में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी अपनी जान
बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
नवगछिया के पुलिस उपाधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने आज यहां बताया कि मृत प्रेमी युगल की पहचान अंगद कुमार (20 वर्ष) एवं कविता कुमारी (16 वर्ष) के रुप मे हुई है जो नवादा गांव के बसगाढ़ा टोला के रहने वाले थे। युगल के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और संभवतः परिवार वालों के विरोध के कारण दोनों ने जहर खाया है।
श्री रंजन ने बताया कि प्रेमी युगल 16 जनवरी की संध्या संभवत: आत्महत्या करने का मन बनाकर अपने-अपने घर से निकल गए थे और वापस नहीं लौटे थे। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर खेत से दोनों के शव बरामद किये गये हैं। इस सिलसिले में खरीक थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


