बिहार के मधुबनी जिले में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली
बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दैनिक अखबारमें काम करने वाले पत्रकार प्रदीप मंडल को गोली मार दी

मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दैनिक अखबार में काम करने वाले पत्रकार प्रदीप मंडल को गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज कहा कि सरसो पाही गांव के रहने वाले और एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार प्रदीप मंडल रविवार की रात हाटी क्षेत्र स्थित बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी पहले घात लगाए गांव के कुछ ही अपराधियों ने पीछे से प्रदीप पर गोलीबारी कर दी। अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है।
इस घटना में प्रदीप बुरी तरह घायल हो गए। प्रदीप को एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक प्रदीप की हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घायल पत्रकार अभी पूरी तरह बोलने की स्थिति में नहीं है, जिस कारण पूरी तरह बयान नहीं लिया गया है।"


