बागपत में बदमाश ने बैंक प्रबंधक से 15 लाख रुपये लूटकर फरार
उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में आज दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश सिंडिकेट बैंक के प्रबंधक से हथियारों के बल पर करीब 15 लाख रुपये लूटकर फरार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में आज दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश सिंडिकेट बैंक के प्रबंधक से हथियारों के बल पर करीब 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छपरौली क्षेत्र में स्थित तुगाना गांव की सिंडिकेट बैंक की शाखा में लगभग सवा दो बजे के मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाश घुसे और शाखा प्रबंधक हरमेंदर सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूदेव को हथियारों के बल पर कब्जे में कर लिया। बदमाशों ने दोनों को आतंकित कर उनसे लॉकअप की चाबी ली और वहां रखे करीब 15 लाख रूपए लूट लिए।
उन्होंने कहा कि लूट के पहले बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़ लिया और उनको जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस उपाधीक्षक रामानंद कुशवाहा और आसपास थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
इस सिलसिले में शाखा प्रबंधक ने थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
गौरतलब है कि तुगाना गांव में एक साल पहले ही सिंडिकेट बैंक की शाखा खुली थी।


