अमरोहा में आवारा कुत्तों ने मासूम को नाेच-नोचकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बुधवार को आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच-नोचकर मार डाला। परिजनों ने बगैर पुलिस कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बुधवार को आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच-नोचकर मार डाला। परिजनों ने बगैर पुलिस कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार अमरोहा के सैदनगली क्षेत्र के कनेटा गांव की है। यहां बलवीर का आठ साल का बेटा अमित दादी के साथ खेत पर गया था। करीब दस बजे उसे भूख लगी तो वह दादी से घर जाने की बात कहकर वहां से चल पड़ा। गांव पहुंचने के पहले आम के बाग के पास उसे आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। मासूम की चीख सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर दौड़े और गंभीर हालत में उसे हसनपुर एक निजी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि बाद में बगैर कानूनी कार्रवाई के परिजन शव को घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
गौरतलब है कि इसके पहले अमरोहा और सम्भल समेत अन्य जिलों में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।


