अमेरिका में बंदूकधारी ने मां-बाप, प्रेमिका समेत खुद को मारी गोली
अमेरिका में केंटुकी के दो स्थानों पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर ना केवल अपने मां -बाप को मार डाला बल्कि अपनी प्रेमिका और उसकी मां समेत चार लोगों की हत्या

केंटुकी। अमेरिका में केंटुकी के दो स्थानों पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर ना केवल अपने मां -बाप को मार डाला बल्कि अपनी प्रेमिका और उसकी मां समेत चार लोगों की हत्या करने के बाद उसने खुद को गोली मारकर अपनी भी जान दे दी।
जॉनसन काउंटी के शेरिफ ड्वेने प्राइस ने फेसबुक पर जारी एक बयान में बताया कि शनिवार को चार बजे पुलिस को 911 पर खबर मिली कि लोउसविले से 260 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित पेंट्सविले के पास एक घर के पास गोलीबारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले घर के पास से दो शव बरामद किए और फिर गोलीबारी करने वाले की तलाश शुरु हुई।
इसीबीच पुलिस को 911 पर दूसरा कॉल आया जिसमें बताया गया कि पेंट्सविले में एक अपार्टमेंट के पास गोली लगने से गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी के गोली लगे शव होने की जानकारी दी गयी।
अधिकारियों ने बंदूकधारी का केवल नाम जोसेफ निकेल बताया। उसके बारे में दूसरी कोई जानकारी नहीं मिल सकी लेकिन उसकी गोली के शिकार लोगों की पहचान कराई गई तो सारे रिश्ते सामने आ गये।
मृतकों की कल हुई पहचान बंदूकधारी की मां अर्लीनी निकेल और उसके पिता जेम्स निकेल के तौर पर की गई जिनके शव गांव में स्थित घर से मिले थे।
पेंट्सविले के अपार्टमेंट में मिले शवों की पहचान उसकी प्रेमिका लिंड्से वानहूस और उसकी मां पैट्रिका वानहूस के रुप में की गयी है।
प्राइस ने बताया कि यह दिल दहलाने वाला दृश्य था और इस घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है कि किस तरह एक व्यक्ति की सनक ने चार लोगों की जान ले ली। उन्होंने कहा,“ मैंने पुलिस विभाग में 34 वर्षों की अपनी नौकरी के दौरान एेसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा। ’’
बताया जाता है कि किसी कारण गहरे मानसिक अवसाद में रहने के कारण जोसेफ ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि उसके इस घिनौने कृत्य से दो परिवार सदा के लिए उजड़ गये।


