Top
Begin typing your search above and press return to search.

सत्ता का इस्तेमाल करने के बावजूद खुद को नहीं बचा पाएंगे इमरान : मरियम नवाज

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान राज्यों की सत्ता का कितना भी इस्तेमाल करें, वह खुद को बचा नहीं पाएंगे

सत्ता का इस्तेमाल करने के बावजूद खुद को नहीं बचा पाएंगे इमरान : मरियम नवाज
X

नई दिल्ली। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान राज्यों की सत्ता का कितना भी इस्तेमाल करें, वह खुद को बचा नहीं पाएंगे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, मरियम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ज्वार ने इमरान खान को बदल दिया है! आप राज्य की कितनी भी शक्ति का उपयोग करें, आप खुद को नहीं बचा सकते।"

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि इमरान खान एक 'गंदा खेल' में शामिल हैं और अपने 'अज्ञानी मंत्रियों' को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम ने कहा, "इस तरह आप जैसे लोगों का डर तब सामने आता है, जब वे सत्ता खोने लगते हैं। आपके कार्यो को देखकर, मुशर्रफ (पूर्व सैन्य शासक) युग के आखिरी कुछ दिन याद आते हैं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि मरियम का बयान पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा मीडिया शख्सियत मोहसिन बेग को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद आया है।

गिरफ्तारी के दौरान, बेग और उनके बेटे ने एफआईए कर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक घायल हो गया। घटना के वीडियो तभी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एफआईए साइबर क्राइम विंग ने पाकिस्तान के संचार मंत्री मुराद सईद के अनुरोध पर बेग के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

रिपोर्ट में कहा गया है, "आपके अपराधों की सूची में न केवल विरोधियों से बदला लेना शामिल है, बल्कि एफआईए जैसे राज्य संस्थानों का उपयोग अपने व्यक्तिगत स्कोर को निपटाने के लिए करना भी शामिल है। आपको इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह कोई प्राणी नहीं हैं जो धरती पर आसमान से उतरे हैं कि कोई आपकी आलोचना करेगा तो उसके घर पर छापा मारा जाएगा।

उन्होंने कहा, "आईसीयू में मेरी मां को वही सम्मान दिया जाना चाहिए था, जो आप अपनी पत्नी को देते हैं.आपके राजनीतिक विरोधियों की मां और बहनें उतने ही सम्मान की पात्र हैं।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it