इमरान खान ने महातिर से मुलाकात की
मलेशिया दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपने मलेशियाई समकक्ष महातिर मोहम्मद से मुलाकात की

क्वालालंपुर। मलेशिया दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपने मलेशियाई समकक्ष महातिर मोहम्मद से मुलाकात की और पिछले साल दिसंबर में क्वालालंपुर में आयोजित सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाने के लिए खेद व्यक्त किया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पुत्रजय में महातिर के साथ बैठक करने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में खान ने कहा, "कुछ देशों में गलत अवधारणा थी कि सम्मेलन से मुस्लिमों में विभाजन हो जाएगा। मैं कहना चाहता हूं कि दिसंबर में क्वालालंपुर में हुई बैठक में शामिल नहीं होकर मैं कितना दुखी हुआ था।"
उन्होंने कहा कि इस्लाम की सकारात्मक छवि प्रसारित करने के लिए मलेशिया और पाकिस्तान संयुक्त मीडिया परियोजना पर काम कर रहे हैं।
Prime Minister Imran Khan has left Kuala Lumpur after successfully concluding Visit to Malaysia.
— PTI (@PTIofficial) February 4, 2020
PM Khan was seen off by Foreign Minister of Malaysia Dato Saifuddin & Minister for Defence Malaysia Mohamad Sabu upon departure at Bunga Raya Complex KL International Airport. pic.twitter.com/8xukfhf7tH
संवाददाता सम्मेलन में महातिर ने कहा, "हम प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिबंधों को हटाकर व्यापारिक संबंध मजबूत करने के लिए लगातार वार्ता करने की जरूरत से सहमत हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने प्रधानमंत्री इमरान के साथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हम आपसी हितों के मामलों को भी हर स्तर पर बढ़ावा देने पर सहमत हुए।"
पुत्रजय में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर पर भी वार्ता हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार, अर्थव्यवस्था और पर्यटन में अपने रिश्तों को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
दोनों देशों के बीच कई समझौते तथा समझौता ज्ञापनों पर ही हस्ताक्षर हो सकते हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2018 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने दूसरे मलेशिया दौरे पर खान के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल है। इसमें विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, योजना मंत्री असद उमर, वित्त सलाहकार रज्जाक दाऊद, विदेश सचिव सोहैल महमूद और अन्य लोग हैं।


