पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी, शाहबाज शरीफ बनेंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री
इमरान खान अब पाकिस्तात के प्रधानमंत्री नही रहे हैं

इमरान खान अब पाकिस्तात के प्रधानमंत्री नही रहे हैं। उनकी सरकार गिर गई है। इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में वोटिंग हुई है। विपक्ष को पर्यासत सदस्यों का समर्थन मिला है। जबकि सरकार बहुमत खो चुकी है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े हैं।
प्रस्ताव को पास कराने के लिए जादुई आंकड़ा 172 है। इसी के साथ पीएम आवास को भी खाली करा दिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के बाद आउट वोट दिया गया था। पाकिस्तान के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट का आदेश दिया गया है।
इससे पहले यहां पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच शनिवार देर रात नेशलल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर और उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शुरू हुआ, जिसमें विपक्ष को जीत हासिल हुई है। करीब तीन घंटे के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के चंद मिनट बाद कैसर और सूरी ने इस्तीफा दे दिया था।
10:30 बजे शुरू हुआ सत्र
नेशलल असेंबली का महत्वपूर्ण सत्र सुबह 10:30 बजे शुरू होने के बाद अध्यक्ष कैसर ने अलग-अलग कारणों से तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित की थी। इस्तीफे की घोषणा के बाद कैसर ने पीएमएल-एन के अयाज सादिक को सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करने को कहा, जो कार्यवाही का संचालल कर रहे हैं। अब नेशलल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हो चुका है। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद विपक्ष सदन में ही जश्न मना रहा है।
रात 12 बजे अदालत खोलने का निर्देश
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने शीर्ष अदालत के संबंधित अधिकारियों को रात 12 बजे अदालत खोलने का निर्देश दिया था। क्योंकि तब तक नेशलल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी थी। सूत्रों ने कहा कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनाल्लाह ने भी अधिकारियों को ऐसे ही निर्देश दिए थे। इस बीच, संयुक्त विपक्ष ले अध्यक्ष के पास एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में और देरी नहीं करने का आग्रह किया था।
शाहबाज शरीफ बनेंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें इमरान को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं। वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे।


