मंत्री पर वकीलों के हमले के बाद इमरान ने संसद का आपात सत्र बुलाया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री फैयाज उल हसन चोहान पर वकीलों के हमले के बाद बुधवार को संसद का आपात सत्र बुलाया

लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री फैयाज उल हसन चोहान पर वकीलों के हमले के बाद बुधवार को संसद का आपात सत्र बुलाया।
सूत्रों के अनुसार श्री खान ने कहा, “हम किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे।” उन्होंने पंजाब प्रांत के सुरक्षा बल सहित प्रमुख सचिव और पुलिस महानिरीक्षक से संपर्क किया और लाहौर घटना की रिपोर्ट मांगी है।
श्री खान ने इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार से घटनास्थल पर जाने की अपील की। वकीलों के एक समूह ने आज पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के आपातकालीन कमरे में हमला कर दिया था। सूत्रों के अनुसार श्री चोहान अस्पताल का दौरा पर थे जहां कथित तौर पर वकीलों ने उनके साथ हाथापायी की।
श्री चोहान ने कहा, “उन्होंने मेरा अपहरण करने की कोशिश की। मैं स्थिति का जायजा लेने आया था और वह मुझे गाली देने लगे।” मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।


