पाठशाला के जरिए ई-वे बिल की व्यवस्था में होगा सुधार
वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में लागू ई-वे बिल की व्यवस्था पर आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए चार्टड अकाउंटेंट की पाठशाला लगाने का निर्णय लिया गया

नोएडा। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में लागू ई-वे बिल की व्यवस्था पर आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए चार्टड अकाउंटेंट की पाठशाला लगाने का निर्णय लिया गया है। यह पाठशाला केंद्रीय जीएसटी कार्यालय पर 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जिसमें समस्या साधन पर विस्तार से चर्चा होगी।
केंद्रीय जीएसटी कमिश्नर मनमोहन सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से केंद्रीय ई-वे बिल को जीएसटी में लागू किया गया है। ऐसे में इस में किस प्रकार से डाउन लोड किया जाना है। इसके प्रयोग में किस प्रकार से होना चाहिए। यह भली भांति अभी उद्यमियों को नहीं है। ऐसे में तमाम दिक्कत आ रही है। कई बार को ई-वे बिल को कैंसिल करने का काम कारोबारियों को करना पड़ता है। ई-वे बिल में संशोधन की गुंजाइश नहीं होने से बहुत से कारोबारियों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए। ऐसे तमाम पहलुओं पर चर्चा होनी चाहिए। इसका समाधान किस प्रकार से किया जा सकता है।
यह हमारे विशेषज्ञों की ओर से चाटर्ड अकाउंटेंटों को बताया जाएगा। इसके लिए चार्टड अकाउंटेंटों को 27 अप्रैल को कार्यालय पर बुलाया गया है। यहां पर उनकी दिक्कतों की जानकारी ली जाएंगी। फिर उनको मौके पर ही सामाधान से अवगत कराया जाएगा।


