आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी
आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है।

गाजियाबाद। आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले दिनों गुरुनानक पुरा में जूता कारोबारी के यहां कार्रवाई के बाद शनिवार को आयकर की टीम ने हितकारी उपभोक्ता भंडार पर छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बैंक खातों की डिटेल एवं लेनदेन संबंधी दस्तावेजों का निरीक्षण किया। आयकर विभाग की टीम शनिवार दोपहर को पुलिसबल के साथ हाईवे पर मोदी मंदिर के सामने स्थित हितकारी उपभोक्ता भंडार पर पहुंची।
अधिकारियों ने दुकान के बराबर वाले गोदाम में बने आफिस में दुकान मालिक को बुलाकर दस्तावेजों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने दुकानदार से उनके बैंक खातों की जानकारी भी पूछी। दुकान मालिक ने अपने सीए को बुलाकर आयकर विभाग के अधिकारियों को अपने लेनदेन के बारे में जानकारी कराई। आयकर की टीम करीब तीन तीन घंटे से भी अधिक समय तक दुकान मालिक और कर्मियों से जानकारी जुटाती रही।
कार्रवाई करते हुए टीम ने कुछ दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, दुकान मालिक और आयकर विभाग की टीम दोनों ही मीडिया से बचते नजर आए। वहीं, आयकर विभाग की इस कार्रवाई का आसपास के बड़े दुकानदारों पर भी खासा असर देखने को मिला। कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर बिना वजह ही रफूचक्कर हो गए।
बता दें कि हितकारी उपभोक्ता भंडार मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में बड़े किराना दुकानदारों में गिना जाता है। सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान दुकान के बैंक खाते में करोड़ों की नई और पुरानी करेंसी निकाली व जमा की गई थी। इसी के चलते आयकर की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है। हालांकि, दुकान मालिक ने इस बात से साफ इन्कार किया है।


