बटला हाउस एनकाउंटर के बाद से फरार आईएम का मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बुधवार को नेपाल सीमा के नजदीक इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बुधवार को नेपाल सीमा के नजदीक इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वह 2008 में यहां बटला हाउस में हुई मुठभेड़ के बाद से फरार था।
Delhi: Indian Mujahideen terrorist Ariz Khan alias Junaid who was involved in 5 bomb blast cases arrested by Delhi Police Special Cell. pic.twitter.com/dqdZYQYMTB
— ANI (@ANI) February 14, 2018
पुलिस के अनुसार, आतंकवादी आरिज खान उर्फ जुनैद एक बम बनाने वाला विशेषज्ञ, घातक योजनाओं को अमल में लाने वाला और षड्यंत्रकारी है। दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और उत्तर प्रदेश में हुए विभिन्न बम विस्फोट के मामले में उसकी तलाश थी।
खान को उत्तराखंड के बनबसा से गिरफ्तार किया गया जहां वह अपने सहयोगियों से मिलने आया था।
पुलिस ने कहा कि खान से जुड़े अपराध की घटनाओं में लगभग 165 लोग मारे गए थे। पुलिस ने कहा कि वह बटला हाउस में मुठभेड़ के दौरान चार अन्य के साथ मौजूद था लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था।
बटला हाउस की घटना के बाद वह नेपाल भागने से पहले कुछ समय के लिए भारत में रहा।
पुलिस ने कहा कि खान के कुछ सहयोगियों का इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संबंध हैं।


