नदी में अवैध कब्जा कर लगा दिया धान
वार्ड क्र. 15 बदन सिंह मोहल्ला के निवासियों ने एसडीएम मनेन्द्रगढ़ को बीते वर्ष सितंबर माह में एक ज्ञापन सौंपकर नदी में अवैध रूप से कब्जा कर धान बोने की शिकायत की थी

मनेन्द्रगढ़। वार्ड क्र. 15 बदन सिंह मोहल्ला के निवासियों ने एसडीएम मनेन्द्रगढ़ को बीते वर्ष सितंबर माह में एक ज्ञापन सौंपकर नदी में अवैध रूप से कब्जा कर धान बोने की शिकायत की थी। इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने एसडीएम का पुन: ध्यानाकर्षण कराते हुये उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपे गये ज्ञापन मे गोरेलाल तिवारी ने बताया कि वह बदन सिंह मोहल्ला में निवास करता है जो गाय भैंस का पालन कर अपना जीवन यापन करता है। तथा प्रतिदिन अपने मवेशियों को लेकर टंकीपारा के पास चराते हुये पानी पिलाने हेतु लेकर जाता था परंतु कुछ महीनों पूर्व वहां के कुछ लोगों द्वारा मेरा रास्ता रोककर मुझे मवेशियों को चराने से रोका जाने लगा तथा कहने लगे कि तू नही मानेगा तो हम लोग पानी में जहर मिला देंगे जिससे तेरे जानवर मर जायेंगे। फिर तू क्या करेगा। हम लोग उरांव आदिवासी हैं ज्यादा करेगा तो तुझे फंसा देंगे। तथा अपनी औरत के द्वारा रिपोर्ट करा देंगे। तू पांच मिनट के अंदर जेल चला जायेगा। हम लोगों का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है।
कुछ दिनों से उक्त स्थल की चारागाह को इन लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई करवाकर अवैध रूप से ईट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। तथा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। पानी टंकी के पास शासकीय भूमि को कब्जा कर उसमें स्थित पत्थरों को तोड़कर बेचा जा रहा है तथा भूमि को समतल कर नजूल पट्टे की भूमि बनाकर ३ गुने मूल्य पर प्लाटिंक कर व्यवसाय किया जा रहा है। उक्त स्थल पूर्वजो के जमाने से आम रास्ता था जिसे इन लोगों ने अतिक्रमण कर अपने कब्जे में ले लिया गया है। उक्त अतिक्रमण के संंबंध में हल्का पटवारी को जांच हेतु निर्देशित करने की मांग की है। तथा कहा है कि उक्त आवेदन पर उचित कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया है ताकि जान माल की रक्षा हो सके।


