‘रघुवर संकट’ को झारखंड से दूर करना जरूरी : हेमंत
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य की मौजूदा सरकार में किसान, नौजवान एवं व्यापारियों को त्रस्त तथा संस्कृति-सभ्यता को खतरे में बताया

धनबाद। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य की मौजूदा सरकार में किसान, नौजवान एवं व्यापारियों को त्रस्त तथा संस्कृति-सभ्यता को खतरे में बताया और कहा कि इन सबके लिए जिम्मेवार ‘रघुवर संकट’ को प्रदेश से दूर भगाना जरूरी हो गया है।
श्री सोरेन ने यहां जिला परिषद मैदान में ‘बदलाव यात्रा’ के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुये कहा कि ‘रघुवर संकट’ को झारखंड से दूर भगाना जरूरी है। रघुवर सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी त्रस्त है। झारखंड की संस्कृति और सभ्यता खतरे में है। प्रवासी मुख्यमंत्री श्री दास और गुजराती गैंग सरकारी योजनाओं को कुतरने में लगे है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘हर हर मोदी घर घर मोदी’ का नारा दिया। आज यह सरकार बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई के रूप में घर-घर विद्यमान है। उसे हर घर से बाहर निकालने की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल के पांच साल पूरे होने वाले हैं। इन पांच सालों में राज्य में कहीं कोई विकास तो नहीं हुआ लेकिन भ्रष्टाचार जरूर बढ़ा है। आवास, जमीन के दाखिल-खारिज, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनाने के लिए लोगो को सरकारी बाबुओं को रिश्वत देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आवास योजना के नाम पर इस सरकार में 25 हजार ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


