किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका: शिवरतन
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिवलाल मेहता स्कूल भाटापारा में शिवरतन शर्मा विधायक ने स्वच्छता की शपथ दिलाई
भाटापारा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिवलाल मेहता स्कूल भाटापारा में शिवरतन शर्मा विधायक ने स्वच्छता की शपथ दिलाई ।
कहा कि हमें अपने दिनचर्या में स्वच्छता के मार्ग को अपनाना पड़ेगा तथा अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखते हुए अन्य लोगो को जागरूक करना पड़ेगा। किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
हमें विकसित देशों की भांति अपने देश को स्वच्छ और विकसित बनाने की ओर अग्रसर होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2022 तक स्वच्छता का संकल्प लिया है लेकिन हमें अपने शहर के साथ साथ पूरे विधानसभा को 2018 तक स्वच्छ बनाना है श्री शर्मा जी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन और नए भारत के लक्ष्य को हम सबको गम्भीरता से लेना होगा. इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के कार्यक्रमों में सबका योगदान जरूरी है. उक्त कार्यक्रम में डॉ मोहन बांधे न.पा.अध्यक्ष,सुनील यदु न.पा.उपाध्यक्ष,सुरज भोई न.पा.सभापति,योगेश अंनत न.पा.सभापति,जाफ़र खान सी एम.ओ.न.पा.,लोहिया,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,सूर्यकांति योगी,सहित बड़ी संख्या में जनसमुदाय ओर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


