निकाय निर्वाचन में आरओ, एआरओ की महत्वपूर्ण भूमिका
जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा है कि स्थानीय निकाय निर्वाचन में आरओ, एआरओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती

गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा है कि स्थानीय निकाय निर्वाचन में आरओ, एआरओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी आरओ मतदान पार्टियों के रवाना होने के समय यह सुनिश्चित कर लें कि आवश्यक मतदान सामग्री पार्टियों द्वारा प्राप्त ली गई है। इसकी जांच सभी आरओ कर ले व बैलेट पेपर की भी जांच अवश्य कर लें कि कहीं पर कोई कमी तो नहीं है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में सभी आरओ, एआरओ तथा प्रभारी अधिकारियों की बैठक में मतदान सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा कर रही थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कही पर लापरवाही के कारण गलती हुई तो सम्बन्धित को बक्शा नहीं जाएगा और उसके विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट 21 व 22 नवम्बर को अपने अपने क्षेत्रों के भ्रमण पर रहेंगे। हर एक सैक्टर मजिस्ट्रेट व आरओ के पास एक दूसरे के मोबाइल नम्बर अवश्य हों और एक दूसरे को पता हो की उनके क्षेत्र मे कौन सैक्टर मजिस्ट्रेट है या आरओ है आरओ तथा सैक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय बनाकर निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रभारी अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर, टॉयलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदाता पर्चियां बीएलओ सम्बन्धित परिवार के व्यक्ति को ही देंगे और प्राप्ति रसीद लेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने सभी आरओ को निर्देशित किया कि मतदान पार्टियां रवाना होने के दिन वह इस बात की जॉच ले कि उनकी मतदान पार्टियों अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच चुकी है और उनके पास सभी आवश्यक मतदान सामग्री है उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी तथा अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की वेवकास्टिंग कराई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि बूथों की तैयारी कर ली गई है। सभी बूथों पर नम्बर डाले जा चुके है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर प्रीति जायसवाल, अपर जिलाधिकारी एलए डीपी श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर प्रेम रंजन सिंह, उपजिलाधिकारी मोदीनगर पवन अग्रवाल, उपजिलाधिकारी लोनी अतुल कुमार भी उपस्थित रहे।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशन में जनपद में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उड़न दस्ता टीम के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कराए।
सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता के अनुरूप अपना चुनाव प्रचार करें। जनपद के विभिन्न स्थाननीय निकाय क्षेत्रों मे आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उड़न दस्ता टीमों द्वारा अमानक पाये गए झंडे व बैनर उतरवाये गए तथा संदिग्ध वाहनों, चुनाव कार्यालयों, जन सभाओं, चुनावी रैलियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कराई गई।


