मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अहम बैठक हैदराबाद में शुरू
भारतीय मुस्लिमों की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की तीन-दिवसीय अहम बैठक यहां शुक्रवार से शुरू हो गई

हैदराबाद। भारतीय मुस्लिमों की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की तीन-दिवसीय अहम बैठक यहां शुक्रवार से शुरू हो गई। एआईएमपीएलबी की 50 सदस्यीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी करेंगे। इस बैठक में तीन तलाक विधेयक समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना सैयद वाली रहमानी ने बैठक में पिछली बैठक पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की।
कार्यकारिणी में तीन तलाक विधेयक पर चर्चा हो रही है, जो राज्यसभा में अटकी पड़ी है।
एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने गुरुवार को कहा कि इस विधेयक में कई कमियां हैं, इसलिए यह वर्तमान स्वरूप में अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा कि अगर कमियों को दूर कर दिया जाता है तो बोर्ड विधेयक का स्वागत करने के लिए तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधेयक का उद्देश्य तीन तलाक पर रोक लगाना बताया गया है, लेकिन इसका असली उद्देश्य तलाक पर ही रोक लगाना है।


