छत्तीसगढ़ पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राहुल व भूपेश बघेल के साथ की बैठक
यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस की आज अहम बैठक हुई.... इस बैठक में राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई.... यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई.... इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहे.... राहुल गांधी के साथ पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्य के सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे.... इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टी एस सिंह देव समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे
बता दें चुनाव आयोग ने राज्य में अभी तक चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की है.... लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि साल के अंत तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव कराए जा सकते हैं.
बीते 5 सालों से राज्य में कांग्रेस भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन कर रही है... ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति होगी इसको लेकर आज विचार विमर्श हुआ....यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की इस बड़ी बैठक में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा... कि इससे पहले जिन राज्यों में चुनाव है वहां बैठक हो चुकी है.... पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश यात्रा से लौटने के बाद बैठक फिर हो रही है....


