किसान आंदोलन और कृषि कानून पर आज होगी SC में अहम सुनवाई
आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है

नई दिल्ली। आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। जी हां आज किसान आंदोलन का 47वां दिन है और आज सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़े सभी मुद्दों पर आज सुनवाई होगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में इस किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए याचिका दायर की गई है और साथ ही एक याचिका केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इन तीन नए कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए याचिका दायर की गई है।
गौरतलब कि किसानों ने रविवार को 500 जत्थेबंदियों का डेटा तैयार किया और वकील प्रशांत भूषण से 3 घंटे चर्चा चली। कल ही वकील प्रशांत भूषण ने सारी तैयारियां कर ली हैं और अब आज सुप्रीम कोर्ट के जजों के सामने किसानों का पक्ष रखेंगे। कोर्ट में इस आंदोलन से हुए नुकसान पर भी चर्चा होगी।
आपको बता दें कि इन सभी याचिकाओं पर अब चीफ जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी। इस मामले की आखिरी सुनवाई 17 दिसंबर को हुई थी। अंतिम सुनवाई में सुप्रीम कोरट ने समिति बनाने का प्रस्ताव दिया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विवाद के निपटारे के लिए चर्चा पर जोर दिया था। बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने आंदोलन के कारण कोरोना संक्रमण के खतरे पर चिंता जाहिर की थी। सरकार से आंदोलन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को पूरा करने संबंधी जानकारी मांगी थी।
अब देखना है कि आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किसान आंदोलन पर क्या होता है और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कोर्ट क्या बोलती है।


