Begin typing your search above and press return to search.
भारतीय मनोरंजन व्यवसाय में गुणवत्ता के बजाए संख्या का महत्व: लिलिपुट
अभिनेता लिलिपुट का कहना है कि अब भारतीय मनोरंजन व्यवसाय में गुणवत्ता के बजाए संख्या को अधिक महत्व दिया जाता है

मुंबई। अभिनेता लिलिपुट का कहना है कि अब भारतीय मनोरंजन व्यवसाय में गुणवत्ता के बजाए संख्या को अधिक महत्व दिया जाता है। लिलिपुट फिलहाल 'महाकाल-अंत ही आरंभ है' में नकारात्मक भूमिका में नजर आ रहे हैं।
पिछले लंबे अर्से से इस क्षेत्र में काम कर रहे लिलीपुट ने जारी बयान में कहा, "इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है। पहले काम बहुत ईमानदारी और मेहनत के साथ होता था लेकिन अब गुणवत्ता के बजाए संख्या को महत्व दिया जाता है।"
'महाकाल-अंत ही आरंभ है' में वह अपसमार राक्षस का किरदार निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं और मेरा किरदार भगवान शिव के साथ युद्ध करता है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं।"
यह उनका पहला पौराणिक शो है।
Next Story


