वास्तविक नागरिकों पर नहीं पड़ेगा एनआरसी का प्रभाव: राम माधव
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) की वकालत करते हुए कहा कि देश में गैरकानूनी रहवासियों के लिए “ डिटेक्ट,डिलीट एंड डिपोर्ट ” का फार्

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) की वकालत करते हुए कहा कि देश में गैरकानूनी रहवासियों के लिए “ डिटेक्ट,डिलीट एंड डिपोर्ट ” का फार्मूला तैयार किया किया है जबकि वास्तविक नागरिक इससे अप्रभावित रहेंगे।
यहां आयेाजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुुए माधव ने एनआरसी के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। उन्होंने कहा, “ असम शांत है। हम यह भी आश्वस्त करते हैं कि शीर्ष अदालत की कड़ निगरानी में एनआरसी पर अमल किया जायेगा।”
उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए तारों की बाड़ लगाये जाने संबंधी निर्णय को लेकर अमेरिकी राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सराहना की। मुसलमानों के साथ भेदभाव केे मुद्दे को लेकर माधव ने कहा , “ हम रोहिंग्या को निर्वासित करेंगे। यहां हिंदुत्व और इस्लाम कोई मुद्दा नहीं है। ”


