प्रवासियों को चुनाव सूची में शामिल किया जाए : सुनील अरोड़ा
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज कहा कि अधिक से अधिक प्रवासी पंजाबियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएं

अमृतसर। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज कहा कि अधिक से अधिक प्रवासी पंजाबियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएं। श्री अरोड़ा और चुनाव उपायुक्त सन्दीप सक्सेना ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. एस करूणा राजू के साथ आज अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अमृतसर तथा तरनतारन में तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कहा कि चुनाव आयोग का कर्त्तव्य है कि वह निष्पक्ष और बिना किसी भय और लालच के मतदान करवाए, इसलिए आम मतदाता के साथ-साथ उन मतदाताअों की तरफ भी ध्यान देने की ज़रूरत है, जो दिव्यांगता के कारण मतदान केन्द्र तक नहीं आ सकते। उ
न्होंने कहा कि आयोग ऐसे मतदाताओं को हर प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार है परन्तु उनकी ज़रूरतों की पूर्ति के लिए चुनाव बूथों पर हैम्प, व्हीलचेयर और अपेक्षित रोशनी आदि तभी उपलब्ध करवाई जा सकती है, यदि उनकी सही शिनाख़्त कर ज़रूरत का पता लगाया जा सके।
श्री अरोड़ा ने प्रवासी पंजाबियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का निर्देश हुए कहा कि राज्य के लोग बड़ी संख्या में विदेशों में रहते हैं, परन्तु मतदाता सूची में उनके नाम बहुत कम दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त के निर्देश के अनुसार अधिक से अधिक प्रवासी पंजाबियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जाएँ।
श्री अरोड़ा ने कहा कि बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। नये मतदाता का नाम दर्ज करने और मतदाता सूची में संशोधन करने के लिए उनके साथ लगातार सम्पर्क बनाए रखा जाये। उन्होंने कहा कि 18 से 19 साल के हर युवा को बतौर मतदाता दर्ज किया जाये।
इस अवसर पर तरनतारन के उपायुक्त प्रदीप सभरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त सन्दीप ऋषि, अमृतसर के अतिरिक्त उपायुक्त सुभाष चंद्र, अतिरिक्त उपायुक्त रवीन्द्र सिंह और सभी चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी उपस्थित थे।


