Top
Begin typing your search above and press return to search.

बारिश बनकर आई आफत नेशनल हाईवे सहित कई रोड का हुआ विसर्जन

बीजापुर को गंगालूर से जोडऩे वाली इकलौती सडक़ पर थमे वाहनों के पहिए

बारिश बनकर आई आफत नेशनल हाईवे सहित कई रोड का हुआ विसर्जन
X

बीजापुर। 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश सोमवार को थम गई. नदी -नालों में आई बाढ़ भी शांत होने लगी है. जलस्तर तेजी से घटने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन बाढ़ की वजह से गंगालूर को बीजापुर से जोडऩे वाली इकलौती सडक़ पर बनी पोंजेर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है ।

सीआरपीएफ कैम्प से सटे पोंजेर पुलिया के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने से गंगालूर-चेरपाल की ओर से बीजापुर जाने वाली गाडिय़ों की सुबह से कतार लगी हुई है, दूसरी तरफ बीजापुर से चेरपाल-गंगालूर जाने वाली गाडिय़ों के भी पहिए थमे हुए हैं. ऐसी स्थिति में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गाडिय़ों पर सवार लोग पैदल पुलिया को पार कर आगे सफर तय करने को मजबूर हैं. लोगों की परेशानी से बेजार प्रशासन ने अब तक पुलिस के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए कदम नहीं उठाया है.

बता दें कि बीजापुर को गंगालूर से जोडऩे वाली इस इकलौती सडक़ पर एक ही बस चलती है, जो गंगालूर से बीजापुर होते हुए संभाग मुख्यालय को जोड़ती है. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा टैक्सियां रोजाना सवारी लेकर आना-जाना करती हैं. यही नहीं सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी इसी सडक़ पर निर्भर है. इस सडक़ पर लोगों की निर्भरता के बावजूद प्रशासन ने अब तक क्षतिग्रस्त सडक़ को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा पाया है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it