Top
Begin typing your search above and press return to search.

गांजा, शराब व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर तत्काल लगाए रोक : जुनेजा

डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस मुख्यालय में वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली

गांजा, शराब व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर तत्काल लगाए रोक : जुनेजा
X

रायपुर। डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस मुख्यालय में वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने गांजा तस्करी, शराबखोरी, जुआ सट्टा से लेकर चिटफंड और आदिवासी से प्रकरणों की वापसी मामले समेत कई अहम विषय पर चर्चा की और अपने दायित्व को सही से निवर्हन करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान डीजीप जुनेजा ने राजनैतिक एवं आदिवासियों से प्रकरणों की वापसी पर गंभीरता से निराकरण करने का जोर दिया। जुनेजा ने कहा कि गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के साथ राज्य में होने वाली खपत पर भी विशेष नजर रखें । पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मैं स्वयं प्रत्येक 10 दिन में उक्त मामलों की समीक्षा करूंगा।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि क्राईम का डेटाबेस सैदव अपडेट रखें। घटित अपराधों,उन पर हुई कार्रवाई एवं लंबित प्रकरणों की अद्यतन जानकारी रखें इससे अपराध कम करने में सहायता मिलती है। सभी रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर लंबित मामलों की लगातार समीक्षा करें और उनका निराकरण करें ।

पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि अपने जिले के हॉट स्पॉट पर विशेष ध्यान दें। शहर के ऐसे स्थान जहां पर अपराध ज्यादा घटित होते हैं या ज्यादा संभावनायें हैं ऐसी जगहों पर विशेष सतर्कता बरतें । इसके साथ ही ऐसे स्थानों को चिह्नित कर वहां प्रतिदिन शाम को पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिये। सभी पुलिस अधीक्षक अपने जिलों के थानों का नियमित निरीक्षण करें । थानों में आम नागरिकों के साथ शालीन और सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिये । सभी पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में पर्याप्त समय दें और नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करें ।

जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति प्रिय राज्य है। यहां सांप्रदायिक घटनाएं किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिये। असामाजिक तत्वों की लिस्ट बनाकर रखें जो भी ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाये जाएं उन पर सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि अपराधियों के संरक्षण और भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वर्ष के अंत में आंकड़े कम करना उद्देश्य नहीं होना चाहिये बल्कि प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण कर लोगों को न्याय दिलायें। जुनेजा ने महिला विरूद्ध अपराधों पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें । इसके साथ ही धर्मांतरण से जुड़े मुद्दे, सांप्रदायिक घटनाओं , भूमि विवाद जैसे संवेदनशील मामलों पर विशेष सतर्कता के साथ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निराकरण करें। जुनेजा ने पुलिसकर्मियों को मिलने वाले वीकली ऑफ पर सभी जिलों को अगले 10 दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये हैं ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it