बर्मन को अटॉर्नी के पद से हटाये जाने के मामले की तत्काल जांच होः नैंसी
अमेरिका कांग्रेस (संसद) के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने न्यूयॉर्क के दक्षिण जिला के अटॉर्नी के पद से जेफ्री बर्मन को हटाये जाने के मामले की तत्काल जांच कराने की मांग की है।

वाशिंगटन। अमेरिका कांग्रेस (संसद) के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने न्यूयॉर्क के दक्षिण जिला के अटॉर्नी के पद से जेफ्री बर्मन को हटाये जाने के मामले की तत्काल जांच कराने की मांग की है।
श्री बर्मन ने अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार से गतिरोध के बाद आखिरकार शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुश्री नैंसी ने कहा, "अटॉर्नी बर्मन के इस्तीफे का कारण नहीं बताया जा सकता है और इसके बजाय आधार और अनुचित उद्देश्यों की ओर इशारा किया जा सकता है। अटॉर्नी जनरल बार कल रात सत्य नहीं थे, जब उन्होंने कहा कि श्री बर्मन पद छोड़ रहे है।"
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में श्री बार ने कहा था कि श्री बर्मन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिला में ढाई साल अटॉर्नी पद पर सेवा करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस बयान के थोड़ी देर बाद श्री बर्मन ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैंने इस्तीफा नहीं दिया है और त्याग पत्र देने का मेरा इरादा नहीं है। जब सीनेट द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवार को राष्ट्रपति मनोनित कर देंगे, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।"


