इमरती देवी की हार पर कांग्रेस की चुटकी
मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर इमरती देवी काफी चर्चा में रही थीं

मध्य प्रदेश में 80 हजार वोटों से जीत का दावा करने वाली सिंधिया की साथी इमरती देवी को उपचुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है…उनकी इस हार पर भला विपक्ष चुटकी लेने से कैसे पीछे हट सकता है…कांग्रेस नेता अब इमरती देवी पर लगातार तंज कस रहे हैं…यहां तक कि उन्होंने इमरती देवी का नाम तक बदल डाला…जिससे बीजेपी भड़क उठी है…मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर इमरती देवी काफी चर्चा में रही थीं. हालांकि बाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बयान की निंदा की, जिसके बाद कमलनाथ को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी…लेकिन आइटम राग को भुनाना इमरती देवी को भारी पड़ गया, उन्होंने आंसुओं के बहाने वोटबैंक को अपनी तरफ करने की कोशिश तो की, लेकिन वो जीत नहीं पाईं. उनकी इस हार पर कांग्रेस चुटकी ले रही है… कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अगर कमलनाथ के इस बयान से कांग्रेस को नुकसान हुआ है तो फिर इमरती देवी चुनाव क्यों हारी? इमरती देवी जलेबी बन गई हैं. …जनता को तो वो पहले भी पसंद नहीं थीं, लेकिन कांग्रेस की वजह से उन्हें पहले जीत मिल गई थी. मगर अब जनता उनकी असलियत पहचान चुकी है…इसीलिए उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है..अब इमरती देवी की हार पर कांग्रेस तो चुटकी लेगी ही, क्योंकि उसके हाथ मौका जो लगा है…चुनाव से पहले शिवराज की पूर्व मंत्री इमरती देवी 80 हजार वोटों से जीतने का दम भर रही थीं. लगातार कांग्रेस को घेर रही थीं…यहां तक कि उन्होंने कमलनाथ के आइटम वाले बयान को अपना हथियार बनाया था…इमरती के साथ-साथ पूरी बीजेपी ब्रिगेड ने कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोला था…शिवराज सिंह तो मौन धरने पर ही बैठ गए थे…लेकिन इस मौन पॉलिटिक्स का भी कोई फायदा नहीं निकला और इमरती देवी अपने समधी के हाथों ही हार गईं…इस शिकस्त के बाद वो तो कुछ बोलने को तैयार नहीं है..लेकिन कांग्रेस जरूर मजे ले रही है…


