इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ने लेने से दुखी और निराश हूं: डेविड रूडिशा
मौजूदा विजेता और 800 मीटर में विश्व रिकार्ड धारक केन्या के धावक डेविड रूडिशा ने अगले महीने होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया
नैरोबी। मौजूदा विजेता और 800 मीटर में विश्व रिकार्ड धारक केन्या के धावक डेविड रूडिशा ने अगले महीने होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने मांसपेशियों में तनाव के कारण यह फैसला लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के इस खिलाड़ी ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
रूडिशा ने ट्वीट किया, "मैं इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ने लेने से दुखी और निराश हूं।" विश्व चैम्पियनशिप चार से 13 अगस्त तक लंदन में आयोजित की जाएगी। वह इस टूर्नामेंट में एक मिनट 40 सेकेंड से कम का समय निकालने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने लंदन ओलम्पिक-2012 और रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण पदक जीता था।
उन्होंने पांच साल पहले इसी टूर्नामेंट में एक मिनट 40.91 सेकेंड का समय निकालते हुए 800 मीटर स्पर्धा में विश्व रिकार्ड स्थापित किया था। इसी सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि वह लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित हैं। उनकी गैरमौजूदगी में केन्या के ही इम्मैनुएल कोरिर और नाइदेल आर्नोस टूर्नामेंट में उनका स्थान ले सकते हैं।


