Begin typing your search above and press return to search.
बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले की चैपानकी थाना पुलिस ने लॉकडाउन के चलते अवैध रूप से बेचान के लिए एक बंद फैक्टी में रखी भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले की चैपानकी थाना पुलिस ने लॉकडाउन के चलते अवैध रूप से बेचान के लिए एक बंद फैक्टी में रखी भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र चैपानकी में स्थित एक बंद फैक्ट्री अजय पॉलीमर्स में भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक रखा हुआ है, जहां से शराब ठेके बंद होने के बाद कॉलोनियों में शराब सप्लाई की जाती है।
सूचना पर मय जाब्ता बंद कंपनी पहुंचकर आरोपी संतोष मेहता, निवासी तराव थाना गम्भरिया, जिला मधेपुरा, बिहार एवं लक्ष्मण कुमार मेहता, निवासी कमलपुर, थाना घलाट, जिला मधेपुरा, बिहार मौजूद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मौके पर मिली 273 शराब की पेटियां जब्त की गई।
Next Story


