Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से

रेतों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन क्षेत्रों में धड़ल्ले से जारी है

रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से
X

विभाग उदासीन, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

तखतपुर। रेतों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन क्षेत्रों में धड़ल्ले से जारी है जहां यह अवैध उत्खनन एवं परिवहन ट्रेक्टर मालिकों के कमाई का जरिया बना हुआ है तो आम लोगों के लिए यह जनलेवा साबित हो रही है रेतों के अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए शासन ने कड़े निर्देश जारी किया हुआ है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारीयों के कुम्भकरणीय निद्रा में जाने के कारण बेखौफ परिवहन जारी है घाटो से अवैध रूप से रेतभर धड़ल्ले से निकलकर मुख्य मार्ग में खनिज विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए निकल रही है आलम यह है कि ट्रेक्टर चालक आंख मुंदकर वाहन शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गुजर जाती है जबकि मोढ़े मार्ग के पास पुलिस का बैरिकेट्स लगा हुआ है उसके बाद भी भारी वाहन नगर में घुसकर रेती का काला कारोबार कर रहे है वहीं रेत भरी ट्रेक्टर के चालकों के लापरवाही पूर्वक चालन से नगर में इन दिनों कई घटनाएं घट चुकि है जिसमें एक सप्ताह पूर्व अपने बच्चें को स्कूल से घर ले जा रहे पालक को ट्रेक्टर चालक लापरवाही पूर्वक ठोकर मारते हुए फरार हो गया था इसी तरह दूपहिया वाहनों, साईकिल सवारों एवं पदयात्रियों को ठोकर मारना आम बात है दिन में तो कुछ कमी रहती है परंतु रातभर ट्रेक्टर रेत के साथ दौड़ते रहती है वहीं यह सब पुलिस के नाक के नीचे हो रहा है भारी वाहन को चलाने के लिए ट्रेक्टर मालिक नाबालिकों को अपने वाहन सौंप दिए है जो अचानक ब्रेक लगाते है तो वाहन पर नियंत्रण नही होता है वहीं ट्रेक्टर दूर्घटना कर फरार हो जाती है।

इधर पुलिस खानापूर्ति के नाम पर कुछ दिन ही भारी वाहन को प्रतिबंधित करती है और उसके बाद फिर से ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ करती है। बीती रात्रि खपरी के पास रेत भरी चालक ने दूपहिया वाहन चालक को ठोकर मार दिया और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

स्कूल बस की जांच परंतु ट्रेक्टर की नही-कानन पेण्डारी के पास बेरिकेट्स लगे हुए है जहां पर पुलिस वाहनों की जांच करती है खास बात यह है कि बच्चों को लेकर जाने वाली स्कूल बस की जांच तो बारिकी से करती है लेकिन रेत से भरी ट्रेक्टर को खुले आम आने के लिए दे देती है और जो लोगों को रौंदते हुए बढ़ जाती है।

सेटिंग से चल रहा खेल
अवैध परिवहन में सबसे ज्यादा संदिग्ध भूमिका खनिज विभाग के अधिकारीयों की है जो बिलासपुर की ओर से रेत लेकर आ रही किसी भी ट्रेक्टर पर कार्यवाही नही करती है जबकि कानन पेण्डारी के ठीक पहले सकरी बाईपास पर चेक पोस्ट बना हुआ है लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर आंख बंद कर दिए रहते है और लेनदेन कर ट्रेक्टरों को छोड़ देते है और खामियाजा लोग भुगतते है। वहीं उच्चाधिकारीयों को भी जानकारी होने के बाद कार्यवाही नही होती है और इसकी एक मात्र वजह है नीचे से ऊपर तक कमिशन का गोरख धंधा है।

पुलिस की भूमिका संदिग्ध
नगर में प्रतिदिन पचासों रेत भरी ट्रेक्टर वाहन धड़ल्ले से गुजरती है लेकिन एक भी ट्रेक्टर के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की जाती है जब कभी दूर्घटना होती है तो केवल खानापूर्ति कर छोड़ देती है जबकि मोढ़े मार्ग के पास प्रतिदिन एक आरक्षक की ड्यूटी भारी वाहन को नगर में प्रवेश से रोकने के लिए लगाई जाती है फिर भी ट्रेक्टर रेत लेकर कैसे नगर से बेखौफ गुजरती है यह पुलिस विभाग ही बता सकती है।

कार्रवाई की जाएगी
अवैध रेत परिवहन पर लगाम लगाने के लिए आगामी कार्य दिवसों से कार्यवाही की जाएगी वहीं पुलिस को भी निर्देशित किया जाएगा।
बीएस जोशी
तहसीलदार, तखतपुर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it